बिजनी: भारत-भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात 54वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल व इसकी सभी समवाय/सीमा चौकियों द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 जुलाई 2023 को पौधारोपण सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया, जिसका 26 जुलाई 2023 को समापन होगा। इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय, सीमा चौकी कैंपस, सार्वजनिक स्थलों तथा स्कूलों में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 54वीं वाहिनी के कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ व हरा भरा बनाए रखने के लिए पौधे लगाना अत्यंत जरुरी है।
पौधारोपण सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती ग्रामीणों तथा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एक जागरूकता रैली का भी आयोजन कराया जाएगा और पर्यावरण को अधिक शुद्ध एवं हरा-भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी बलकर्मियों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ के अपना योगदान दिया और भारी संख्या में पौधारोपण कराया गया। लगाए गए पौधों की देख-भाल नियमित रूप से किया जाएगा ताकि बड़े होकर वृक्ष का स्वरुप प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिला और सभी ने इस पहल का प्रसंशा की।