कोकराझाड़: कोकराझाड़ जिले के कारिगांव में आज आदिवासी सिंगेल अभियान ने मणिपुर के घटना को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का पुतला फूंका और मणिपुर सरकार को बरखास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। इसके साथ ही पूरी घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। नेताओं का कहना है कि मणिपुर में सरकार के ढुलमुल रवैए की वजह से ही मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आतंक फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ाई से निपटना चाहिए ताकि कोई व्यक्ति आपराधिक घटना को अंजाम न दे सके। आज मणिपुर सरकार कठोर कदम उठाई होती तो वहां महिलाओं के साथ जघन्य कार्य नहीं होता। इस दौरान आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी जबर्दस्त नारेबाजी भी की।
आदिवासी सेंगेल अभियान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का फूंका पुतला
