गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ़ गुवाहाटी गोल्ड और मारूति मंडल के तत्वावधान से गणेशगुड़ी में गोपाल बोड़ो विद्यालय के सामने क्लब ने अपना तीसरा कांवाडिय़ा कैम्प का स्टॉल लगाया गया जिसमें बासिस्थ गंगा से शुक्रेश्वर मन्दिर जाने वाले कांवडिय़ों के लिए गर्म चाय, बिस्कुट, शर्बत, पानी की व्यवस्था की गई। शिविर में करीब 2300 कांवडिय़ों को जलपान करवाया गया। शिविर का आयोजन क्लब व मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इसकी जानकारी अमित पोद्दार द्वारा दी गई।