गुवाहाटी: लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 जी के निवर्तमान जिलापाल लायन बी एस राठौड़ ने स्थानीय होटल ऋतुराज में आयोजित शुकराना पुरस्कार समारोह में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर को 38 पुरस्कार प्रदान किए । क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष लायन बेला नाउका को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही उत्कृष्ट सचिव लायन मनश्री प्रकाश एवं उत्कृष्ट सह सचिव लायन विमला जाजोदिया और द्वितीय श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष लायन अपर्णा अग्रवाल को भी पुरस्कृत किया गया। लायन सुरेश गग्गड़ रीजन चेयरमैन को द्वितीय श्रेष्ठ एवं रूपा गग्गड़ जोन चेयरपर्सन को आउटस्टैंडिंग सहयोगी का पुरस्कार दिया गया। पूर्व जिला पाल बी एस राठौड़ ने वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत मासिक पुरस्कारों में 12 पुरस्कारों के साथ द्वितीय श्रेष्ठ क्लब का भी पुरस्कार दिया। डी जी विजिट की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार दिया। जिला सम्मेलन मे क्लब के सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग से प्रभावित होकर निवर्तमान जिलापाल लायन बी एस राठौड़ ने फोटो प्रदर्शनी, बैनर प्रस्तुति एवं परेड के लिए तीन विषेश पुरस्कार दिये। पूर्व जिलापाल ने क्लब के श्व-ङ्खड्डह्यह्लद्ग कार्यक्रम के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया एवं क्लब 12 ्यठ्ठद्बद्दद्धह्ल शद्घ ष्ठस्नस्न देने के लिए खास तौर पर पदक प्रदान किए। क्लब के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए पूर्व जिलापाल लायन बी एस राठौर ने आउटस्टैंडिंग क्लब के रूप में भी क्लब को पुरस्कृत किया। लायन नीरू काबरा को नेटवर्किंग टीम के लिए पुरस्कृत किया गया। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं भूतपूर्व जिलापाल लायन डॉ श्याम सुंदर हरलालका को अभूतपूर्व नेतृत्व के लिए विशेष रुप से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त कर क्लब ने एक बार फिर इतिहास रचा।
लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 जी के निवर्तमान जिलापाल ने लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर को दिए 38 पुरस्कार
