डिगबोई: भारतीय मजदूर संघ के 68वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 23 जुलाई को पूरे देश के साथ तिनसुकिया जिले के डिगबोई में भी दीप प्रज्ज्वलन तथा अन्यान्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारतीय मजदूर संघ की तिनसुकिया जिला समिति और एओसी ठेका मजदूर यूनियन के सौजन्य से इस अवसर पर डिगबोई जुबली फिल्ड में एक दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। खेल का उद्घाटन आमंत्रित विशिष्ट अतिथि नव कुमार गोगोई ने किया। ठेका श्रमिकों के कुल चार टीमों के बीच आयोजित इस आमंत्रणमूलक फुटबॉल प्रतियोगिता में बिजली विभाग की टीम विजई हुई। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के सर्वभारतीय व असम प्रदेश के महासचिव नव कुमार गोगोई, भारतीय मजदूर संघ के राज्यिक कार्यकारी सदस्य व एओसी लेबर यूनियन के अध्यक्ष मुखेश्वर दास, भारतीय मजदूर संघ के राज्यिक सांगठनिक सचिव निपू कलिता, तिनसुकिया जिले के सचिव देवज्योति फुकन, कोषाध्यक्ष अभिजीत सैकिया, एओसी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष रतन हजारिका, सचिव पूर्णकांत फुकन, एओडी के वरिष्ठ प्रबंधक विजय सैकिया सहित कई लोग उपस्थित थे।