बोमडिला : भारी बाढ़ ने पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग सर्कल में घरों और संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों ने दिरांग प्रशासन के अधिकारियों के साथ रविवार को दिरांग गांव में खोनफथार पुल से लेकर सेंगे गांव तक मियोंग नदी के किनारे के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। सौभाग्य से, किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा कई कच्चे घर बह गए, और दिरांग में येशी गैरेज के पास राजपा कॉलोनी में कई अन्य घरों को आंशिक क्षति हुई। प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे से दूर रहने को कहा है।