तेजपुर: मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा ने कल चौथी बार अन्नपूर्णा रसोई का कार्यक्रम स्थानीय महाभैरव मंदिर में आयोजित की और खिचड़ी तथा खीर का प्रसाद सभी लोगों में वितरित किया। इस दौरान प्रसाद 200 से ज्यादा लोगों ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति टायल थीं। इस कार्यक्रम में जागृति शाखा की पूर्व अध्यक्ष बिंदिया गुप्ता, मौसम जालान, उपाध्यक्ष सरिता टाइल, दीप्ति तोषनीवाल तथा पिंकी टायल आदि मौजूद थीं। इस अवसर पर तेजपुर जागृति शाखा की सभी सदस्याओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया क्योंकि उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
मायुमं तेजपुर जागृति शाखा ने किया अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन
